
समाजसेवी मैनुदीन खान ने कहा गरीबो की सेवा है मेरी प्राथमिकता सभी राजनीती पार्टियों का करता हूं सम्मान।
समाजसेवी मैनुदिन खान एक ऐसे समाजसेवी है जो गरीबो असहायों के मदत के लिये हमेशा आगे खड़े रहते है । यहाँ तक कि मैनुदिन खान को गरीबो का मसीहा भी कहा जाता है । 2019 लोक सभा चुनाव में कई पार्टियां इनको अपना उम्मीदवार बनाना चाहा लेकिन मैनुदिन खान ने राजनीति में आने से साफ मना कर दिया और कहा कि मैं सभी राजनीति पार्टी का सम्मान करता हूं
समाजसेवी मैनुदिन खान ने बताया की कुछ लोग लोक सभा चुनाव में मेरा नाम बता कर जनता को भ्रमित कर रहे मैं आप सब को बताना चाहता हूँ कि मेरा शुरू से गरीबो असहायों की सेवा ही पहली प्राथमिकता है मैं सभी पार्टी का सम्मान करता हूं । अगर कोई मेरा नाम आप को बता कर भ्रमित करता है तो आप उसके बातों पर मत जाईये जो अपने क्षेत्र में अच्छा काम करे लोगो के सुख दुख में हमेशा साथ खड़ा रहे आप उसको चुने ।
वही समाजसेवी मैनुदिन खान के बचपन के दोस्त विक्रम ने बताया कि कुछ राजनीति पार्टी के लोग है जो मैनुदिन खान के नाम का क्षेत्र में गलत प्रयोग कर रहे है और लोगो को भ्रमित कर रहे है की समाजसेवी मैनुदिन खान उनके साथ है लेकिन ऐसा कुछ नही है मैनुदीन खान एक समाजसेवी है और उनकी पहली प्राथमिकता समाजसेवा है वह सभी राजनीति पार्टियों का सम्मान करते है।