Monday, April 1, 2019

बच्चों को अंकपत्र वितरित कर किया गया पुरस्कृत

गौरीबाजार कालाबन स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को बच्चों को अंकपत्र वितरण के साथ पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया,बच्चो को अंकपत्र वितरित करते हुऐ ग्राम प्रधान रामबदन यादव ने कहा कि अब परिषदीय विद्यालय कान्वेंट स्कूलों से किसी भी स्तर पर कम नही है,वर्तमान में परिषदीय विद्यालयों के प्रति बदली लोगो की मानसिकता इसका परिचायक है,इसके लिये उन्होंने विद्यालय परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया

विद्यालय प्रांगण में आयोजित अंकपत्र वितरण के दौरान अच्छे अंक प्राप्त करने वालो बच्चो को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया,वही प्रत्येक बच्चो को ग्राम प्रधान के द्वारा एक एक पानी का बोतल दिया गया,कक्षा 5 व 8 के बच्चे विद्यालय से विदाई होने पर रो पड़े,प्रधानाचार्य उदय भान सिंह ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया ,और कहे कि आप सब अपने मे बहुत बेहतर है,अपने जीवन में ऐसे ही कठिन परिश्रम व लगन से आप लक्ष्य को भेद सकते है,

     वही प्रधानाध्यापक रमेश कुमार ने कहा कि अपने
      विद्यालय में अनुसासन व नियमित अध्यापन के
     द्वारा शिक्षक चाहे तो समाज मे परिषदीय विद्यालय
     के प्रति फैली पढाई न होने की भ्रांति दूर हो जायेगी,
     जिसका प्रमाण अब दिख रहा है,इस दौरान शिक्षक
     अरुण कुमार ,ममता यादव ,दीपक कुमार द्विवेदी
, . तारक नाथ यादव ,बच्चे व अभिभाव तथा ग्रामीण
     उपस्थित रहे.

Search This Blog