Saturday, February 23, 2019

सीएससी संचालको ने बाइक रैली निकाल-प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के प्रति किया जागरूक


सीएससी संचालको द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिये बाइक रैली निकाली गयी, कॉमन सर्विस सेंटर जिला प्रबंधक के नेतृत्व में आयोजित रैली ने एनआईसी से होकर पुरवा चौराहा व शहर के विभिन्न गलियों, चौक -चौराहो से घूमते हुये , लोगो पंपलेट बांटकर लोगों को जागरूक किये,


प्रधान सहायक श्रम विभाग प्रवीणचंद्र श्रीवास्तव द्वारा हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया गया, इस बीच जिला प्रबंधक सुधीर जायसवाल ने लोगों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के बताते हुये कहा कि इस योजना में 18 से 40 साल के ब्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन करा कर 50-200 रु के अंशदान द्वारा 60 वर्ष की उम्र से प्रति माह 3000 रु  पेंशन प्राप्त कर सकते है, वही जिला प्रबंधक अवधेश कुशवाहा ने कहा की  मुख्यतः आर्थिक कमजोर तबके के ब्यक्तियो के लिये सरकार द्वारा यह पेंशन योजना संचालितकिया गया है, जिसका आपसभी अधिकाधिक लाभ उठायें,
डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर ऋषिकेश ने कहा  कि इस योजना का लाभ लेने के लिये अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराये,वही प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के प्रति भी लोगो को जागरूक किये ,रैली मे रामबाबू प्रसाद ,शैलेश सिंह ,अमित सिंह,यग्वेंद्र यादव, अनिल यादव,भोला प्रसाद,प्रेम यादव, दिलीप कुमार यादव, सुखदेव दुबे ,दीपक ,शैलेंद्र मिश्रा ,संगम ,मनोहर चतुर्वेदी सहित लगभग सैकड़ों वीएलई व कर्मचारी उपस्थित रहे.

Monday, February 18, 2019

मनबढो ने युवक को पीटा-पीड़ित ने थानेदार से लगाई गुहार


गौरीबाजार रामपुर चौराहे पर पकौड़ी खा रहे एक युवक को कुछ मनबढ़ किस्म के युवकों ने 17 फरवरी की देर शाम मार पिट कर घायल कर दिया, पीड़ित ने थानेदार को मनबढो के खिलाफ नामजद तहरीर दे,न्याय की गुहार लगाया है
पुलिस को दिये गये तहरीर के माध्यम से रुस्तम अली पुत्र इसरातल निवासी रामपुर चौराहा गौरीबाजार ने बताया कि वह 17 फरवरी की देर शाम घर से रामपुर चौराहे पर गया और ठेले पर पकौड़ी खा रहा था कि कुछ  मनबढ़ आये और उसे किसी बात को लेकर गाली देने लगे ,जब उसने इसका विरोध किया तो उन्होंने उसे मारपीट कर घायल कर दिया,आसपास के लोगो के बीच बचाव से उसकी जान बची ,पीड़ित ने घटना की लिखित सूचना गौरीबाजार निवासी दो को नामजद करते हुये तहरीर दिया,व थानेदार से न्याय की गुहार लगाया है

Sunday, February 17, 2019

आयुष्मान गोल्डन कार्ड पा ग्रामीणों के चेहरे पर आई मुस्कान -जनसेवा केंद्र बरनई पर एक कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री के द्वारा वितरित किया गया कार्ड


 बैतालपुर ब्लाक के ग्राम सभा बरनई खास के जनसेवा केन्द्र पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के द्वारा लगभग 700 परिवारों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड का वितरण किया गया ,
कार्ड  का वितरण करते हुये श्री शाही जी ने कहा कि प्रत्येक कार्ड धारक 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है,सभी पात्रों को इसका लाभ मिलेगा ,वहीं किसान सम्मान योजना के बारे में बताते हुये उन्होंने कहा कि जिनका नाम सूची में है और जो सूची से बचित है ,वे भी अपना कागजात विभागीय कर्मचारियों के पास जमा कर दे उनको भी इस योजना का लाभ मिलेगा कोई पात्र किसान वंचित नही रहेगा,हाल ही में पुलवामा में शहीद हुए जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किये, ,
वहीं सीएससी के स्टेट मैनेजर अजय चौबे ने बताया कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड धारक आसानी से 5 लाख तक का फ्री इलाज करा सकेगा, आगे उन्होंने बताया कि यह कार्ड जन सेवा केंद्र सेंटर पर आसानी से बनवाया जा सकता है ,सीएससी पर आने वाली अन्य योजनाओं प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना ,प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता मिशन के बारे में भी उन्होंने बताया ,कार्यक्रम स्थल पर लगे हेल्थ कैंप का लोगो ने बखूबी लाभ उठाया, सीएससी स्टेट कोऑर्डिनेटर ने जिला प्रबंधक अवधेश कुशवाहा, सुधीर जायसवाल ,ऋषिकेश सिंह को गोल्डेन कार्ड बनवाने में सक्रियता के लिये स्टेट मैनेजर सी एच सी प्रोत्साहित किया, इस दौरान कार्यक्रम में हरिशंकर पांडेय,संजय तिवारी, शैलेश त्रिपाठी, मयंक मिश्रा सुनील तिवारी, दीपक सिंह, गुड्डू कुशवाहा ,रवि मिश्रा अखिलेश त्रिपाठी ,अवधेश सिंह, उमेश कुमार ,उपेंद्र पाठक आदि हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे

Sunday, February 3, 2019

चंद्रशेखर आजाद क्रिकेट कप प्रतियोगिता गौरीबाजार के फाइनल में गौरीखुर्द ने मारी बाजी

 गौरीबाजार चन्द्रशेखर आजाद इंटर कालेज के फिल्ड में सात जनवरी से चल रहे चंद्रशेखर आजाद  क्रिकेट कप प्रतियोगिता का फाइनल मैच दो फरवरी को असरफ नगर व गौरी खुर्द की टीमो के बीच खेला गया,जिसमे गौरी खुर्द की टीम ने बाजी मारी,विजयी टीम को मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख व पूर्व विधान सभा प्रत्यासी देवरिया सदर विजय प्रताप यादव ने टीवीएस मोटर साईकिल व उपविजेता असरफ नगर की टीम को टीवी देकर सम्मानित किया ,विशिष्ट अतिथि प्रधान संघ अध्यक्ष गौरीबाजार विश्वविजय निषाद रहे.


बतौर मुख्य अतिथि विजय प्रताप यादव ने कहा कि इस प्रकार के खेलों के आयोजन से जहा छेत्रीय व ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है,वही खेल कूद शारीरिक विकास में भी लाभप्रद है

फ़ाइनल मैच में असरफ नगर ने टॉस जीत कर कप्तान मोनू अंसारी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पूरी टीम  75 रनों पर ही आल आउट  हो गयी,सबसे अधिक 30 रन प्रदीप ने बनाया, उसके बाद गौरी खुर्द की टीम ने खेलना शुरू किया,व टीम के कप्तान पंकज की सूझबूझ से टीम ने 5 ओवर मे ही जीत हासिल कर लिया,विजयी टीम के मैन ऑफ द सीरीज मुलायम यादव रहे,मैन आफ द मैच अंकित को दिया गया,आयोजक कमेटी में अनिल शर्मा महेश यादव ,बृजेश यादव, संजय यादव, विवेक यादव सलमान ,संजय सिंह,सर्वेश,चंद्रभूषण, इरफान,गौतम,दीनानाथ ,साबिर अली शामिल रहे.

Saturday, February 2, 2019

घर से दुकान जा रहे मजदूर को अज्ञात वाहन ने मारा ठोकर-मौत


घर से दुकान जा  रहे एक मजदूर को छेरिहवा के पास अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया।जिससे उनकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के कतरारी गांव निवासी बुचनु(30) पुत्र गिरिजा चौराहे पर एक विल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था,प्रत्येक दिन की तरह वह शनिवार को भी पैदल ही दुकान पर जा रहा था। अभी वह छेरिहवा गांव के समीप पहुंचा था कि अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। उसकी मौत से पूरे परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा,पूरे परिवार पत्नी हृदयावती, बेटे आकाश व इन्द्रेश बेटी रुबी का रो रो कर बुरा हाल था।उनके करुण क्रंदन से देखने वालों की आँखे भर आ रही थी,लोग यही कह रहे थे अब इस परिवार का भरण पोषण कौन करेंगया.

सपा बसपा महागठबंधन के देवरिया लोक सभा से हो सकता है, इस उम्मीदवार का नाम



देवरिया 2019 लोक सभा चुनाव को लेकर जहा सभी पार्टीया अपने अपने उमीदवार को लेकर मैदान में उतरने लगी है । इस बार सपा बसपा गठबन्धन होने से जहा अन्य पार्टीयो में खलबली मची हुई है ।सपा बसपा गठबन्धन के लगभग सभी उमीदवारों को मैदान में उतारा जा चुका है ,वही देवरिया लोक सभा छेत्र से उम्मीदवारो को लेकर कयासों का बाजार गर्म है, यह से बसपा के पिछले उमीदवार रहे नियाज अहमद अपने वोट के अनुसार दूसरे नम्बर पर थे ।
इस लोक सभा से बसपा ने अपना उमीदवार विनोद जायसवाल को बनाया है,वही सूत्रों की माने तो अभी दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व देवरिया की सीट को लेकर कुछ फेरबदल करने की फिराक में है,इस सीट को लेकर बसपा द्वारा दुबारा सर्वे कराया गया है,जिसमे नये उम्मीदवार के रूप में बुधु खा निवासी मैनुदिन खान का नाम सरगर्मी से आगे आ रहा है,वही मैनुदीन खान का नाम आने से स्थानीय लोगो मे खुशी की लहर है, स्थानीय लोगो की माने तो अगर पार्टी नेतृत्व मैनुदीन खान को टिकट दे कर अपना उम्मीदवार बनाती है तो वह पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे,क्योंकि जिस निःस्वार्थ भाव से उन्होने बिना किसी पद के गरीबो की सेवा की है ,उसी तरह पूरे लोक सभा की करेंगे और जनता भी ऐसे ब्यक्ति का सहयोग करेगी

Search This Blog