Saturday, February 2, 2019

सपा बसपा महागठबंधन के देवरिया लोक सभा से हो सकता है, इस उम्मीदवार का नाम



देवरिया 2019 लोक सभा चुनाव को लेकर जहा सभी पार्टीया अपने अपने उमीदवार को लेकर मैदान में उतरने लगी है । इस बार सपा बसपा गठबन्धन होने से जहा अन्य पार्टीयो में खलबली मची हुई है ।सपा बसपा गठबन्धन के लगभग सभी उमीदवारों को मैदान में उतारा जा चुका है ,वही देवरिया लोक सभा छेत्र से उम्मीदवारो को लेकर कयासों का बाजार गर्म है, यह से बसपा के पिछले उमीदवार रहे नियाज अहमद अपने वोट के अनुसार दूसरे नम्बर पर थे ।
इस लोक सभा से बसपा ने अपना उमीदवार विनोद जायसवाल को बनाया है,वही सूत्रों की माने तो अभी दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व देवरिया की सीट को लेकर कुछ फेरबदल करने की फिराक में है,इस सीट को लेकर बसपा द्वारा दुबारा सर्वे कराया गया है,जिसमे नये उम्मीदवार के रूप में बुधु खा निवासी मैनुदिन खान का नाम सरगर्मी से आगे आ रहा है,वही मैनुदीन खान का नाम आने से स्थानीय लोगो मे खुशी की लहर है, स्थानीय लोगो की माने तो अगर पार्टी नेतृत्व मैनुदीन खान को टिकट दे कर अपना उम्मीदवार बनाती है तो वह पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे,क्योंकि जिस निःस्वार्थ भाव से उन्होने बिना किसी पद के गरीबो की सेवा की है ,उसी तरह पूरे लोक सभा की करेंगे और जनता भी ऐसे ब्यक्ति का सहयोग करेगी

No comments:

Post a Comment

Search This Blog