Sunday, March 31, 2019

प्रत्येक पार्टी का करता हुँ सम्मान -मैनुद्दीन

              
    समाजसेवी मैनुदीन खान ने कहा गरीबो की सेवा है मेरी प्राथमिकता सभी राजनीती पार्टियों का करता हूं सम्मान।

समाजसेवी मैनुदिन खान एक ऐसे समाजसेवी है जो गरीबो असहायों के मदत के लिये हमेशा आगे खड़े रहते है । यहाँ तक कि मैनुदिन खान को गरीबो का मसीहा भी कहा जाता है । 2019 लोक सभा चुनाव में कई पार्टियां इनको अपना उम्मीदवार बनाना चाहा लेकिन मैनुदिन खान ने राजनीति में आने से साफ मना कर दिया और कहा कि मैं सभी राजनीति पार्टी का सम्मान करता हूं

समाजसेवी मैनुदिन खान ने बताया की कुछ लोग लोक सभा चुनाव में मेरा नाम बता कर जनता को भ्रमित कर रहे मैं आप सब को बताना चाहता हूँ कि मेरा शुरू से गरीबो असहायों की सेवा ही पहली प्राथमिकता है मैं सभी पार्टी का सम्मान करता हूं । अगर कोई मेरा नाम आप को बता कर भ्रमित करता है तो आप उसके बातों पर मत जाईये जो अपने क्षेत्र में अच्छा काम करे लोगो के सुख दुख में हमेशा साथ खड़ा रहे आप उसको चुने ।

वही समाजसेवी मैनुदिन खान के बचपन के दोस्त विक्रम ने बताया कि कुछ राजनीति पार्टी के लोग है जो मैनुदिन खान के नाम का क्षेत्र में गलत प्रयोग कर रहे है और लोगो को भ्रमित कर रहे है की समाजसेवी मैनुदिन खान उनके साथ है लेकिन ऐसा कुछ नही है मैनुदीन खान एक समाजसेवी है और उनकी पहली प्राथमिकता समाजसेवा है वह सभी राजनीति पार्टियों का सम्मान करते है।

Monday, March 11, 2019

समाजसेवी मैनुदिन खान ने शहीद के परिजनों को दिया एक एक लाख का चेक।


देश सेवा में कुर्बान होने वाले वीर जवानों के शहादत को जो लोग कुछ दिनो मे ही भूल जाते है, और उन शहीदों का परिवार आर्थिक तंगी की मार झेलता रहता है,जिसको झूठे दिलासों के सिवा कुछ नही मिलता,ऐसे परिवारो के आँसू पोछने को तत्तपर मैनुदिन खान ने 10 मार्च को देवरिया में एक शाम शहीदों के नाम के कार्यक्रम मे इन परिवारों एक एक लाख का चेक दे कर सम्मानित किये
समाजसेवी मैनुदीन खान और पत्रकारों द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम एक शाम शहीदों के नाम बरनवाल मैरिज हाल में किया गया ,कार्यक्रम का शुभारभ शहीद के परिजनों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया,उसके बाद नवज्योति पब्लिक और अम्बेडकर इंटर नेशनल स्कूल के बच्चो ने अपनी देश भक्ति के गीतों पर अपनी प्रस्तुति किया, वही महुआ चैनल के कलाकार मनोहर सिंह राकेश तिवारी श्रेयांश मिश्रा और गुलशन ने देश भक्ति गीतों से लोगो का मनमोह लिया।
कार्यक्रम में आये शहीद विजय कुमार मौर्य की पत्नी विजय लक्ष्मी और शहीद प्रेमसागर की पत्नी ज्ञान्नती देवी और शहीद हेमराज की पत्नी सुशीला देवी को समाजसेवी मैनुदिन खान की तरफ उनके भतीजे शोयब खान ने शहीद के परिजनों को एक एक लाख का चेक दे कर सम्मानित किया ।

श्री खान ने कहा कि हमारे लिये मानव सेवा से बड़ा कोई कार्य नही ,अगर हम अपने छोटे छोटे प्रयासों से किसी के जीवन को सार्थक बना दे तो उससे बड़ा कोई पूण्य नही है। वीर जवान जो अपने परिवार को छोड़ हमारी हिफाजत करते हुए अपने जान की कुर्बानी दे देते है,हमारा भी यह कर्तव्य बनता है कि हम उनके परिवार की हरसंभव मदद करे


वही मैनुदिन खान के बचपन के दोस्त विक्रम ने बताया कि मैनुदिन खान में बचपन से देश प्रेम की भावना है वो देश भक्ति कार्यक्रमो में हमेशा बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है। आज जो कार्यक्रम हुआ एक शाम शहीदों के नाम यह कार्यक्रम जिले में पहली बार हुआ जिसके लिये मैं पत्रकार भाइयो को हार्दिक बधाई देता हूं।


वही समाजसेवी मैनुदिन खान और पत्रकारों द्वारा सम्मान पाकर शहीद प्रेम सागर का बेटा ईश्वर चन्द्र रो पड़ा और कार्यक्रम के आयोजकों को धन्यवाद देते हुये कहे कि  पाकर मुझे गर्व हुआ कि मैं शहीद का बेटा हूँ ।


Search This Blog