गणतंत्र दिवस के पावन पर्व की धूम शहर से लेकर गावो तक छायी रही,देशभक्ति के गीतो से सराबोर माहौल की छटा ही निराली थी,सुदूर गाँवो व शहर की गलियों में स्थित प्रत्येक संस्थानों में झंडारोहण कर देश के वीर सपूतों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया
गौरीबाजार हरपुर सोनबरसा स्थित माता सोनमती देवी इंटरमीडिएट कालेज में युवा समाज सेवी सोनू यादव ने झंडारोहण किया,नन्हे बच्चो के मनमोहक प्रस्तुति को देख उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों में बहुत ही कम संसाधनों में इन बच्चों में जो प्रतिभा निखरी है, यह विद्यालय की शिक्षा ,परिवार का संस्कार व बच्चों की लगन व मेहनत की देन है,इसके लिये उन्होंने विद्यालय के प्रबंधक रामसागर यादव को धन्यवाद ज्ञापित किया,
26 jaunuary हार्दिक सुभकामनाये
ReplyDeleteआप सभी पाठकों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामना
ReplyDelete