Saturday, January 26, 2019

झंडारोहण कर वीर सपूतों को अर्पित किया गया श्रद्धा सुमन



गणतंत्र दिवस के पावन पर्व की धूम शहर से लेकर गावो तक छायी रही,देशभक्ति के गीतो से सराबोर माहौल की छटा ही निराली थी,सुदूर गाँवो व शहर की गलियों में स्थित प्रत्येक संस्थानों में झंडारोहण कर देश के वीर सपूतों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया
गौरीबाजार हरपुर सोनबरसा स्थित माता सोनमती देवी इंटरमीडिएट कालेज में युवा समाज सेवी सोनू यादव ने झंडारोहण किया,नन्हे बच्चो के मनमोहक प्रस्तुति को देख उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों में बहुत ही कम संसाधनों में इन बच्चों में जो प्रतिभा निखरी है, यह विद्यालय की शिक्षा ,परिवार का संस्कार व बच्चों की लगन व मेहनत की देन है,इसके लिये उन्होंने विद्यालय के प्रबंधक रामसागर यादव को धन्यवाद ज्ञापित किया,


संगीतकार धर्मवीर शर्मा के देशभक्ति गीतों का बच्चो ने खूब लुफ्त उठाया, सनौर अंसारी, नीरज यादव,विनय गुप्ता,प्रिंस विश्वकर्मा, छोटे लाल गोंड, रामप्रवेश यादव,जाहिर अली,शिवराज,बलियम आदि छात्र छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया.इस अवसर पर अमरनाथ यादव,अरुण विश्वकर्मा,रामबचन यादव,निर्मल यादव,कालीचरण यादव,सुरेंद्र यादव,नन्दकिशोर यादव उपस्थित रहे.

2 comments:

  1. 26 jaunuary हार्दिक सुभकामनाये

    ReplyDelete
  2. आप सभी पाठकों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामना

    ReplyDelete

Search This Blog