Monday, January 28, 2019

असहायों के मसीहा बने धन लक्ष्मी के सीएमडी मैनुदिन खान



जेल में बंद कैदियो में वितरित करवाये तीन सौ कम्बल


देवरिया के ऐसे व्यक्ति जो हर पल गरीब असहाय लोगो के मदद के लिये तैयार रहते है ,और गरीब असहायो का दर्द अपना समझ कर उसे दूर करने का हरसंभव प्रयास करते रहते है,
समाजसेवी मैनुदीन खान देसही ब्लाक के बुद्ध खा गाँव के रहने वाले अपने स्वयं के व्यवसाय से समय निकाल कर,  गरीब असहाय लोगो की मदद का जिम्मा उठाये, गरीब बच्चो की शिक्षा,उनके बेहतर स्वास्थ सुविधाओं के लिये उन्होंने कई कार्य किये.

वही पिछले कई वर्षो से जिला जेल में बंद बंदियों में कम्बल वितरण का कार्य भी करवा रहे है ,कम्बल पा कर जहा कैदियों के चेहरे पर खुशी दिखी,वही छेत्र के लोगो मे उनके इस सामाजिक कार्य को लेकर चर्चा है,की कई नेता जो गरीबो असहायों को सपना दिखा,उनका वोट ले ,उन की तरफ देखते तक नही ,पर मैनुद्दीन खा उनके लिए एक नजीर है


No comments:

Post a Comment

Search This Blog