Thursday, January 31, 2019

सीएससी के राज्य प्रमुख ने किया देवरिया जिले के जनसेवा केंद्रों का निरीक्षण

केंद्र संचालको की समस्याओं से हुये रूबरू-योजनाओं की दी  जानकारी   .           

               
  सीएससी सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के राज्य प्रमुख अतुलित राय  देवरिया जिले के जनसेवा केंद्रों का 31 जनवरी को दौरा किये,इस दौरान वे जनसेवा केंद्र संचालको की समस्याओं से अवगत हुये व उन्हें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं आयुष्मान भारत, यूपीपीसीएल बिल कलेक्शन आदि के बारे में विस्तृत जानकारी भी दिये , गौरीबाजार में वी एल ई की मीटिंग किये व प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता मिशन के तहत उत्तीर्ण छात्रो को प्रमाण पत्र वितरित किये.

बखरा इंटर कालेज में वी एल ई के मीटिंग के दौरान मनोज व सुधीर श्रीवास्तव द्वारा माल्यार्पण व गुलदस्ता भेट कर सभी वीएलई के तरफ से स्टेट मैनेजर श्री रॉय का स्वागत किया गया, उपस्थित सभी वी एल ई का परिचय प्राप्त करने के पश्चात उन्होंने कहा कि वी एल ई सरकार के योजनाओं के प्रसारण की एक मजबूत कड़ी है, जो सरकार की विभिन्न योजनाओं से ग्रामीणों को रूबरू कराने के साथ उन्हें उससे लाभान्वित भी कराते हैं, आगे उन्होंने सरकार की प्रमुख योजना आयुष्मान भारत,बिजली बिल सरचार्ज माफी योजना के अलावा अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिया, व सीएचसी पर आने वाली अन्य योजनाओं इकनॉमिक सर्वे आदि की भी जानकारी दी.
वही स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर अजय प्रकाश चौबे ने बैंकिंग सिस्टम से जुड़ी,अश्वनी शुक्ला ने इन्सुरेंस से जुड़ी जानकारी दिये,इस दौरान जिला प्रबंधक सुधीर जायसवाल, अवधेश कुशवाहा, ऋषिकेश सिंह व हर्षित श्रीवास्तव, नागेंद्र, पंकज ,यादवेंद्र यादव,अमित कुमार सिंह,भोला कुमार,अनिल यादव,प्रेम यादव, अकबर ,देवव्रत यादव ,सतीश ,रवि, गोलू ,सूरज यादव सहित लगभग 50 की संख्या में वी एल ई  मौजूद रहे.

Monday, January 28, 2019

इस शख्स की हो रही हर तरफ चर्चा जाने क्या है इसके पीछे की वजह ।


देवरिया जिले के गरीबो के मसीहा कहे जाने वाले समाजसेवी मैनुदिन खान द्वारा 28 जनवरी को जरूरत मंद गरीबो में दो सौ कम्बल वितरण किया ,इस दौरान उनके भतीजे शोएब और बचपन के दोस्त विक्रम मौजूद रहे।


समाजसेवी और धनलक्ष्मी के सीएमडी मैनुदिन खान के द्वारा सोमवार को शहर के कोतवाली रोड समेत जिलाधिकारी आवास सुभाष चौक समेत तमाम जगहों पर सड़क किनारे सो रहे ,गरीबो असहायों में दो सौ कम्बल वितरण किया गया जिसमें उनके भतीजे शोएब और उनके बचपन के मित्र विक्रम मौजूद रहे, विक्रम ने बताया कि अभी तक एग्यारह हजार कम्बल गरीबो को वितरण किया गया है।इस ठण्ड के मौसम में कम्बल पा कर गरीबो के चेहरे पर खुशी की एक अलग झलक थी,वे तहेदिल से दुआ देने के साथ यह कह रहे थे कि बहुत लोग पैसे वाले है लेकिन इनके जैसा कोई इंसान नही है जो हम गरीबो के दर्द को अपना समझ कर कर रहे है।


समाजसेवी मैनुदीन खान अपने समाज सेवी कार्यो के कारण आज समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाये हुये है । उन्होंने अपने पैसे से दो सौ  गरीब बच्चों की पूरी पढ़ाई का जिम्मा उठाया है ,साथ ही सैकड़ो गरीब बेटियों की शादी कराई है ,उन्होंने अपने पैसे से तीन गांवो को ओडीएफ कराया ,साथ ही ईलाज के साथ मुफ्त में एम्बुलेंस देने का कार्य किया है ,

उनकी यह समाज सेवी छवि अन्य लोगो के लिये आईने के समान है, जो जनता को झूठा दिलासा दे कर उन्हें छलते है, मैनुद्दीन खान के परोपकार के कार्य की चर्चा जनपद में जोरो पर है

इस तरीके से खाये मुगफली-मिलेगी अश्वगंधा से दस गुना ताकत




आप लोग जानते हैं, मूंगफली हमारे लिए बहोत फायदेमंद होती है, आप सभी लोग जानते हैं कि हमारे घर मे मूंगफली का तेल भी इसतेमाल करा जाता है, आप लोगो को बता दें कि मूंगफली बादाम जितनी फायदेमंद होती है। जैसा की आप लोग जानते हैं कि अश्वगंधा हमारे लिए किसी वरदान से कम नही पर आने वाले समय मे अश्वगंधा के दाम धीरे-धीरे बढ रहे है।



पर आज हम आप लोगो एक ऐसी चीज़ के बारे मे बताएंगे जो कि अश्वगंधा जितनी ही फायदेमंद होती है, जी हा आपको बता दें कि भुनी हुई मूंगफली अश्वगंधा जितनी फायदेमंद होती है। तो आज हम आप लोगो को भुनी हुई मूंगफली से होने वाले फायदों के बारे मे बताने जा रहे है।



जैसा की आप लोग जानते हैं कि कुछ लोग जन्म से कमज़ोर होते है, पर आप लोगो को बता दें कि अगर वो लोग भुनी हुई मूंगफली का सेवन करते हैं, तो वो अपनी कमज़ोरी और मोटापे को बड़ा सकते हैं, क्योंकि भुनी हुई मूंगफली में प्रोटीन, कार्बोहायड्रेट और फैट होता है, जो व्यक्ति के वजन बढ़ाने के लिए काफी जरुरी है।



आप लोगो को बता दें कि अगर आपका पाचन तंत्र कमज़ोर हैं, तो आपके लिए भुनी हुई मूंगफली किसी वरदान से कम नही है, क्योंकि भुनी हुई मूंगफली मे फाइबर होता है, जो कि हमारे पाचन तंत्र को बेहतर बनाने मे हमारी मदद करता है।

आप लोगो को बता दें कि अगर आप जिम जा रहे हैं तो आपके लिए भुनी हुई मूंगफली किसी रामबांण से कम नही है, क्योंकि भुनी हुई मूंगफली मे अधिक मात्रा मे प्रोटीन होता है, जो कि जिम करने वालों के लिए बहोत फायदेमंद होता है।

वायुसेना का विमान तकनीकी कारणों से हुआ क्रैश-पायलट सुरक्षित


कुशीनगर में सोमवार को वायुसेना का एक लड़ाकू विमान गिर गया। विमान के गिरने से उसमें आग लग गई और देखते ही देखते विमान खाक में बदल गया।विमान नियमित अभ्यास पर था।

कुशीनगर जिले के हेतिमपुर में  भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। क्रैश होने के बाद जमीन पर आते ही विमान में आग लग गई।फाइटर प्लेन एक खेत में गिरा जिसके बाद उसमें आग लग गई। इस हादसे में पायलट ने पैराशूट से कूदकर जान बचाई*।

तेज हवाओं के साथ आग ने चंद मिनट में ही विमान को खाक में बदल दिया। सिंगल सीटर विमान का पायलट पैराशूट की मदद से कूदने में सफल रहा है।


सुबह गोरखपुर वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरने के बाद भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान कुशीनगर में हेतिमपुर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पायलट पैराशूट की मदद से सुरक्षित नीचे उतर गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना आबादी वाले इलाके में हुई है।

इससे पहले पिछले साल 20 मार्च 2018 को भी एक वायुसेना का एक लड़ाकू विमान हादसे का शिकार हो गया था। इस हादसे में पायलट अरविंद कुमार ने विमान में आई गड़बड़ी को देख पहले उसका रुख नदी की तरफ कर दिया था और पैराशूट लेकर छलांग लगा दी।इसके बाद पायलट स्वर्णरेखा नदी के बालू में गिर गए थे, जिससे उन्हें चोट लगी।

असहायों के मसीहा बने धन लक्ष्मी के सीएमडी मैनुदिन खान



जेल में बंद कैदियो में वितरित करवाये तीन सौ कम्बल


देवरिया के ऐसे व्यक्ति जो हर पल गरीब असहाय लोगो के मदद के लिये तैयार रहते है ,और गरीब असहायो का दर्द अपना समझ कर उसे दूर करने का हरसंभव प्रयास करते रहते है,
समाजसेवी मैनुदीन खान देसही ब्लाक के बुद्ध खा गाँव के रहने वाले अपने स्वयं के व्यवसाय से समय निकाल कर,  गरीब असहाय लोगो की मदद का जिम्मा उठाये, गरीब बच्चो की शिक्षा,उनके बेहतर स्वास्थ सुविधाओं के लिये उन्होंने कई कार्य किये.

वही पिछले कई वर्षो से जिला जेल में बंद बंदियों में कम्बल वितरण का कार्य भी करवा रहे है ,कम्बल पा कर जहा कैदियों के चेहरे पर खुशी दिखी,वही छेत्र के लोगो मे उनके इस सामाजिक कार्य को लेकर चर्चा है,की कई नेता जो गरीबो असहायों को सपना दिखा,उनका वोट ले ,उन की तरफ देखते तक नही ,पर मैनुद्दीन खा उनके लिए एक नजीर है


Saturday, January 26, 2019

झंडारोहण कर वीर सपूतों को अर्पित किया गया श्रद्धा सुमन



गणतंत्र दिवस के पावन पर्व की धूम शहर से लेकर गावो तक छायी रही,देशभक्ति के गीतो से सराबोर माहौल की छटा ही निराली थी,सुदूर गाँवो व शहर की गलियों में स्थित प्रत्येक संस्थानों में झंडारोहण कर देश के वीर सपूतों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया
गौरीबाजार हरपुर सोनबरसा स्थित माता सोनमती देवी इंटरमीडिएट कालेज में युवा समाज सेवी सोनू यादव ने झंडारोहण किया,नन्हे बच्चो के मनमोहक प्रस्तुति को देख उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों में बहुत ही कम संसाधनों में इन बच्चों में जो प्रतिभा निखरी है, यह विद्यालय की शिक्षा ,परिवार का संस्कार व बच्चों की लगन व मेहनत की देन है,इसके लिये उन्होंने विद्यालय के प्रबंधक रामसागर यादव को धन्यवाद ज्ञापित किया,


संगीतकार धर्मवीर शर्मा के देशभक्ति गीतों का बच्चो ने खूब लुफ्त उठाया, सनौर अंसारी, नीरज यादव,विनय गुप्ता,प्रिंस विश्वकर्मा, छोटे लाल गोंड, रामप्रवेश यादव,जाहिर अली,शिवराज,बलियम आदि छात्र छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया.इस अवसर पर अमरनाथ यादव,अरुण विश्वकर्मा,रामबचन यादव,निर्मल यादव,कालीचरण यादव,सुरेंद्र यादव,नन्दकिशोर यादव उपस्थित रहे.

Monday, January 21, 2019

ब्लाक प्रमुख ने किया प्रतिष्ठान का उद्घाटन

सपा नेता व ब्लाक प्रमुख विजय प्रताप यादव ने सोमवार को गौरीबाजार खरोह चौराहे पर शीतला जनरल स्टोर का उद्घाटन किया, प्रतिष्ठान के मालिक शिवनाथ यादव को शुभकामनाएं देते हुये उन्होंने कहा कि वर्तमान बेरोजगारी के दौर में स्वरोजगार कर अपने पैर पर खड़ा होना बहुत ही सराहनीय कदम है,
इस दौरान उन्होंने वर्तमान सरकार पर तंज कसते हुये कहा कि प्रदेश में युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे है,और प्रदेश के मुखिया केवल अखबारों की सुर्खियों में ही भर्तियां कर रहे है,जमीन पर कब तक होगी पता नही,बेरोजगारी की ही देन है,की सफाई कर्मी की भर्ती के लिये पीएचडी योग्यता रखने वाला भी आवेदन कर रहा है,फिर भर्ती जाँच में फंसी रह रही है,आगे उन्होंने कहा कि जनता इस सरकार के कामकाज से इतने ही दिनों में ऊब चुकी है,जिसका जबाब चुनाव में देगी,इस दौरान सपा नेता सुभाष यादव,भीम यादव ,अंगेश यादव,राकेश यादव,मनोज यादव,सन्तोष यादव,परमानन्द यादव,जयकरन यादव,संग्राम सिंह,अवधेश सिंह,विजय बहादुर सिंह,,श्रवण निषाद,अजय यादव,अमरनाथ यादव,विनय प्रजापति,गुड्डू सिंह,सोमेन,अनवर अली,तूफानी,साहब यादव,अदालत यादव,पिंटू सिंह ,बृजेश यादव आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे.

Saturday, January 19, 2019

भरभरा कर गिरी ईंट की दीवार-दबकर मासूम की मौत

छत पर खेल रहा था बालक

 देवरिया जिले के गौरीबाजार थानाक्षेत्र स्थित हरिराम पुर गाँव मे शनिवार की शाम छत पर खेल रहे एक 8 वर्षीय बालक पर ईट की दीवार भरवारा के गिर गई,जिसके नीचे दबकर मासूम की मौत हो गयी

हरेरामपुर गांव निवासी चंद्रशेखर शर्मा का परिवार बड़ी हँसी खुशि से चल रहा था,,अपने परिवार  पत्नी दो पुत्रों व दो पुत्रियों के साथ चंद्रशेखर बहुत खुश थे , परिवार को बेहतर जीवन देने व माली हालत सुधारने के लिए वे विदेश चले गये ,परिवार में अभी खुशियो का आगाज हुआ,तब तक नियति ने अपना कहर ढा दिया,शनिवार शाम मृतक राजकुमार उर्फ राज जो परिवार में सबसे छोटा व सबका दुलारा था,  छत पर खेल रहा था, वही पास में ही एक ईंट की दीवार बनी थी ,जिससे कपड़ा सुखाने के लिए एक रस्सी बाँधी गयी थी ,जिस पर कपड़ा सुखाने के लिए डाला गया था ,बच्चे ने कपड़े को जब खींचा तो कपड़ा रस्सी में फस गया और रस्सी के तनाव  से वह दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई, जिसके नीचे वह बालक दब कर बुरी तरह घायल हो गया ,परिजन भगे भगे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरी बाजार जा रहे थे, कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया, अकस्मात हुये के हृदय विदारक घटना ने पूरे गाँव को झकझोर कर रख दिया,सबकी आँखे नम थी,और रुंधे गले से लोग प्रकृति को कोस रहे थे,मॉ सहित पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल था.

विभिन्न सरकारी योजनाओं से रूबरू हुये ग्रामीण

डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने बताया योजनाओं का लाभ

गौरी बाजार स्थित कॉमन सर्विस सेंटर (जन सेवा केन्द्र हरेरामपुर भटौली चौराहे )पर जिला प्रबंधक सीएससी सुधीर कुमार जायसवाल ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं  आयुष्मान भारत, बिजली बिल संपूर्ण समाधान योजना आदि की जानकारी देते हुए उसके लाभों को बताया ,  ब्लॉक स्तरीय वीएलई के मीटिंग के दौरान सभी को डीजी पे के उपयोग के बारे में बताया बताया गया
              ग्रामीणों को जानकारी देते हुए जिला प्रबंधक  ने बताया कि आप सभी को किसी भी सरकारी योजना के लिए सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगाने की जरूरत नही है, सरकार द्वारा आपकी सुविधा के लिए आप के गाँव ,छेत्र में जनसेवा केन्द्र खुलवाये गये है, जहा यह सारी सुविधाएं आपको आसानी से मिल जायेगी,आयुष्मान भारत के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार  द्वारा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जा रहा है, जिसमे आप अपना व अपने परिवार का नाम जनसेवा केंद्र से चेक करवा सकते है, व लिस्ट में नाम होने पर कार्ड भी जन सेवा केंद्र पर आसानी से बन जायेगा,वही बिजली बिल संपूर्ण समाधान योजना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बिजली बिल का संपूर्ण सर चार्ज माफ कर दिया गया है ,जिसका अधिकाधिक लाभ लेने के लिए 31 जनवरी तक ओ टी एस के माध्यम से बिजली बिल का 30 परसेंट जनसेवा केंद्रों के माध्यम से जमा करा कर अपना पंजीकरण करा लें,व आसान किस्तो में 31 मार्च तक बाकी बिल भुगतान करे,वही ब्लाक स्तरीय मीटिंग के दौरान उन्होंने उपस्थित एलई को को डीजी पे के बारे में बताते हुये जन सेवा केंद्र पर वाली योजना अग्रिम योजनाओं आर्थिक जातिगत व सामाजिक सर्वे के बारे में जानकारी दी गयी, बैठक में अमित सिंह, प्रेम यादव,यग्वेंद्र यादव, भोला भारती,अनिल यादव,पंकज गुप्ता,शिवम ,राजू ,संगम चौरसिया,ऋषि केश सिंह, मन्नू चौरसिया,आदि वीएलई उपस्थित रहे.

Friday, January 11, 2019

ओडीएफ हुये गांव फिर भी सड़कों पर गंदगी




 स्वच्छ भारत मिशन के तहत जहा अधिकारियों ने कागज में अधिकांश गाँवो को ओडीएफ घोषित करा दिया है, फिर भी जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है ,ऐसे बहुत कम ही गांव है जहां की सड़कों पर गंदगी ना हो ,गांव को ओडीएफ करने के लिए उस गांव की जरूरत के अनुसार सरकारी धन के उपयोग शौचालय बनवाया गया, फिर भी सड़कों गंदगी बिखरी पड़ी है, जो इस मिशन पर एक धब्बे के समान है                          


स्वच्छ भारत मिशन के तहत केंद्र व राज्य सरकार गंदगी मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हो, शौचालय की अनुदान राशि को दोगुना कर दिया ,जिससे किसी को शौचालय निर्माण में कोई दिक्कत ना हो, इसके निर्माण उपयोग व लाभ के बारे में विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया, अधिकारी व कर्मचारी जल्दी बाजी में तो अधिकांश गांवों को ओडीएफ करा दिए लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है ,आज भी गांव की सड़कों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जो सड़कें आवागमन के लिए बनी हुई है ,उसका उपयोग शौचालय के रूप में किया जा रहा है ,जिस के रोकथाम के लिए ना ही ग्राम प्रधान आगे आ रहे हैं ना कोई समाज सेवी संस्था ,

क्या कहते है ग्रामीण व समाज सेवी-


इस स्वच्छता मिशन को पूरा करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना होगा और सहयोग करना होगा तब जाकर हमारा गांव प्रदेश व देश स्वच्छ बनेगा और हम स्वयं स्वस्थ व खुशहाल हो पाएंगे -
कपिल देव सिंह-समाज सेवी व वरिष्ठ ग्रामीण


शौचालय का उपयोग कर प्रत्येक ब्यक्ति स्वयं का जीवन बीमारियों से मुक्त व खुशहाल बनाने के साथ अपने आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ पर्यावरण दे सकता है-

अनिरुद्ध सिंह-समाज सेवी ग्रामीण


हम सभी ग्रामीणों को शौचालय के उपयोग का संकल्प लेते हुये स्वच्छ भारत मिशन की जमीनी सफलता में सहयोग करना चाहिये,
ग्रामीण-रविन्द्र सिंह

Thursday, January 10, 2019

इलाज के दौरान महिला मरीज की मौत-परिजन आक्रोशित






नशे में गलत इलाज का आरोप -डॉक्टर पर कार्यवाही की माँग



गौरीबाजार सीएचसी पर इलाज के दौरान बुधवार की देर रात एक महिला की मौत हो गई। मौत के बाद परिजन डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजन हंगामा करने लगे,उनका यह भी आरोप था कि डॉक्टर ने शराब के नशे में गलत दवा दे दिया है,उनका आक्रोश बढ़ता देख डॉक्टर फरार हो गये, गुरुवार की सुबह भी परिजनों ने अस्पताल पर हंगामा करते हुए चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे,मौके पहुचे थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने समझा कर मामले को शांत कराया,परिजनों ने इसकी लिखित तहरीर स्थानीय थाने में दिया है


गौरीबाजार थाना क्षेत्र के हरेरामपुर निवासी कैलाशी देवी (59 वर्ष) पत्नी स्व.काशी प्रसाद की बुधवार की रात तबीयत बिगड़ गई। परिजन उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए ले गये, उस वक्त ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने दवा लिखा व फार्मासिस्ट महिला मरीज को इंजेक्शन लगाया, थोड़ी देर बाद महिला की हालत बिगड गयी। परिजनों की माने तो जब वे डॉक्टर को मरीज के बिगड़ती तबीयत के बारे में जानकारी देने गये तो वो नशे में धुत जाम लड़ा रहे थे,इसी बीच मरीज की मौत हो गयी। इसके बाद परिजन बवाल करने लगे ,बवाल बढ़ता देख चिकित्सक मौके से भाग निकले। परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल यूपी 100 पुलिस को दिया, मौके पर पहुची पुलिस ने उनको शांत कराया,परिजनो ने पुलिस को चिकित्सक के कमरे में बिखरी शराब की खाली बोतलें दिखाई, गुरुवार की सुबह तक परिजन सीएचसी पर डटे रहे व कार्यवाही की माग करते रहे,पुनः थानाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुच अपनी सूझबूझ से आक्रोशित घर वालों को शांत समझा-बुझाकर शांत कराया। 



इस सम्बंध में सीएचसी अधीक्षक डॉ रतन लाल ने बताया कि-महिला मरीज गंभीर स्थिति में अस्पताल पहुंची थी। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने जरूरी इलाज किया। इसी दौरान हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई। लापरवाही की बात गलत है।

Search This Blog