देवरिया जिले के गरीबो के मसीहा कहे जाने वाले समाजसेवी मैनुदिन खान द्वारा 28 जनवरी को जरूरत मंद गरीबो में दो सौ कम्बल वितरण किया ,इस दौरान उनके भतीजे शोएब और बचपन के दोस्त विक्रम मौजूद रहे।
समाजसेवी और धनलक्ष्मी के सीएमडी मैनुदिन खान के द्वारा सोमवार को शहर के कोतवाली रोड समेत जिलाधिकारी आवास सुभाष चौक समेत तमाम जगहों पर सड़क किनारे सो रहे ,गरीबो असहायों में दो सौ कम्बल वितरण किया गया जिसमें उनके भतीजे शोएब और उनके बचपन के मित्र विक्रम मौजूद रहे, विक्रम ने बताया कि अभी तक एग्यारह हजार कम्बल गरीबो को वितरण किया गया है।इस ठण्ड के मौसम में कम्बल पा कर गरीबो के चेहरे पर खुशी की एक अलग झलक थी,वे तहेदिल से दुआ देने के साथ यह कह रहे थे कि बहुत लोग पैसे वाले है लेकिन इनके जैसा कोई इंसान नही है जो हम गरीबो के दर्द को अपना समझ कर कर रहे है।
समाजसेवी मैनुदीन खान अपने समाज सेवी कार्यो के कारण आज समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाये हुये है । उन्होंने अपने पैसे से दो सौ गरीब बच्चों की पूरी पढ़ाई का जिम्मा उठाया है ,साथ ही सैकड़ो गरीब बेटियों की शादी कराई है ,उन्होंने अपने पैसे से तीन गांवो को ओडीएफ कराया ,साथ ही ईलाज के साथ मुफ्त में एम्बुलेंस देने का कार्य किया है ,
उनकी यह समाज सेवी छवि अन्य लोगो के लिये आईने के समान है, जो जनता को झूठा दिलासा दे कर उन्हें छलते है, मैनुद्दीन खान के परोपकार के कार्य की चर्चा जनपद में जोरो पर है
No comments:
Post a Comment