Tuesday, March 31, 2020

करोना के कहर में सहारा बने पुलिसकर्मी, राहगीरों में बांट रहे है भोजन


करोना के कहर के चलते जहाँ चारो तरफ त्राहि त्राहि मची हुई है।इसके रोकथाम के लिए सरकार द्वारा लाकडाउन किया गया। जिसके चलते बाजार बन्द हो जाने से दिहाड़ी मजदूरों के सामने भोजन की समस्या पैदा हो गयी है। ऐसे लोगों की मदद के लिए पुलिसकर्मी आगे आ रहे हैं। मानवता का मिसाल पेश करते हुए सहायता करने के साथ भोजन का पैकेट वितरित कर रहे है।गौरी बाजार पुलिस भी इसमें पीछे नही। उपनिरीक्षक रंजीत सिंह ने भूखे राहगीरों को लन्च का पैकेट वितरित किया।भोजन पा कर थके हारे राहगीरों ने उप निरीक्षक को ढेर सारी दुआएं दिया।
वैसे तो पुलिस का नाम जुबान पर आते ही लोग सहम जाते हैं, हमेशा से पुलिसकर्मियों के प्रति लोगो मे नकारात्मक भावना रही है।पर वही पुलिसकर्मी आज करोना वायरस के आपदा में भगवान बने हुए है।इसी क्रम में गौरीबाजार उपनिरीक्षक रंजीत सिंह ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए दूसरे प्रदेशों से पैदल जा रहे राहगीरों  व गरीब मजदूरों में भोजन का पैकेट वितरित किया।मिलो चल कर थके हारे परेशान लोगो के चेहरे  भोजन पा कर खिलखिला उठे।सभी ने लाख दुआए देते हुए पुलिसकर्मी यो के कार्य की सराहना किया

No comments:

Post a Comment

Search This Blog