Thursday, January 31, 2019

सीएससी के राज्य प्रमुख ने किया देवरिया जिले के जनसेवा केंद्रों का निरीक्षण

केंद्र संचालको की समस्याओं से हुये रूबरू-योजनाओं की दी  जानकारी   .           

               
  सीएससी सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के राज्य प्रमुख अतुलित राय  देवरिया जिले के जनसेवा केंद्रों का 31 जनवरी को दौरा किये,इस दौरान वे जनसेवा केंद्र संचालको की समस्याओं से अवगत हुये व उन्हें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं आयुष्मान भारत, यूपीपीसीएल बिल कलेक्शन आदि के बारे में विस्तृत जानकारी भी दिये , गौरीबाजार में वी एल ई की मीटिंग किये व प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता मिशन के तहत उत्तीर्ण छात्रो को प्रमाण पत्र वितरित किये.

बखरा इंटर कालेज में वी एल ई के मीटिंग के दौरान मनोज व सुधीर श्रीवास्तव द्वारा माल्यार्पण व गुलदस्ता भेट कर सभी वीएलई के तरफ से स्टेट मैनेजर श्री रॉय का स्वागत किया गया, उपस्थित सभी वी एल ई का परिचय प्राप्त करने के पश्चात उन्होंने कहा कि वी एल ई सरकार के योजनाओं के प्रसारण की एक मजबूत कड़ी है, जो सरकार की विभिन्न योजनाओं से ग्रामीणों को रूबरू कराने के साथ उन्हें उससे लाभान्वित भी कराते हैं, आगे उन्होंने सरकार की प्रमुख योजना आयुष्मान भारत,बिजली बिल सरचार्ज माफी योजना के अलावा अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिया, व सीएचसी पर आने वाली अन्य योजनाओं इकनॉमिक सर्वे आदि की भी जानकारी दी.
वही स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर अजय प्रकाश चौबे ने बैंकिंग सिस्टम से जुड़ी,अश्वनी शुक्ला ने इन्सुरेंस से जुड़ी जानकारी दिये,इस दौरान जिला प्रबंधक सुधीर जायसवाल, अवधेश कुशवाहा, ऋषिकेश सिंह व हर्षित श्रीवास्तव, नागेंद्र, पंकज ,यादवेंद्र यादव,अमित कुमार सिंह,भोला कुमार,अनिल यादव,प्रेम यादव, अकबर ,देवव्रत यादव ,सतीश ,रवि, गोलू ,सूरज यादव सहित लगभग 50 की संख्या में वी एल ई  मौजूद रहे.

1 comment:

Search This Blog