Tuesday, March 31, 2020

करोना के कहर में सहारा बने पुलिसकर्मी, राहगीरों में बांट रहे है भोजन


करोना के कहर के चलते जहाँ चारो तरफ त्राहि त्राहि मची हुई है।इसके रोकथाम के लिए सरकार द्वारा लाकडाउन किया गया। जिसके चलते बाजार बन्द हो जाने से दिहाड़ी मजदूरों के सामने भोजन की समस्या पैदा हो गयी है। ऐसे लोगों की मदद के लिए पुलिसकर्मी आगे आ रहे हैं। मानवता का मिसाल पेश करते हुए सहायता करने के साथ भोजन का पैकेट वितरित कर रहे है।गौरी बाजार पुलिस भी इसमें पीछे नही। उपनिरीक्षक रंजीत सिंह ने भूखे राहगीरों को लन्च का पैकेट वितरित किया।भोजन पा कर थके हारे राहगीरों ने उप निरीक्षक को ढेर सारी दुआएं दिया।
वैसे तो पुलिस का नाम जुबान पर आते ही लोग सहम जाते हैं, हमेशा से पुलिसकर्मियों के प्रति लोगो मे नकारात्मक भावना रही है।पर वही पुलिसकर्मी आज करोना वायरस के आपदा में भगवान बने हुए है।इसी क्रम में गौरीबाजार उपनिरीक्षक रंजीत सिंह ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए दूसरे प्रदेशों से पैदल जा रहे राहगीरों  व गरीब मजदूरों में भोजन का पैकेट वितरित किया।मिलो चल कर थके हारे परेशान लोगो के चेहरे  भोजन पा कर खिलखिला उठे।सभी ने लाख दुआए देते हुए पुलिसकर्मी यो के कार्य की सराहना किया

Thursday, June 13, 2019

This social worker Manuddin Khan took up the responsibility of teaching 300 poor children.


Deoria reached from the floor to CMD of Dhanlaxmi Electrical Group and folk darling social worker Manuddin Khan has not forgotten the days of his fast. What is poverty, Manudin Khan has realized him closely. This is the reason why despite the vastness of the field of victory, he does not forget to help the needy people. Very few people would know that Khan Sahib does not only make a big chunk of his earnings in the public but he regularly recruits poor orphaned children, along with the education of all the sections of the field. Spend time between old and old and take their blessings.

In an interview, Manmaduddin Khan, CMD of Dhanlakshmi Electrical Company remembers the days of his poverty, "Whatever I have made today, I have been created only because of the people." He also mentions that he wrote about 300 children of all religions and castes and took care of their every pleasures and at the same time they could spend millions of rupees every month on these children. Spend on boots.

Manudin Khan had also told in this interview that he would go to the old age home every month. During that time, he also takes the fruits of millions who donate in the elderly. Not only that, the feet of those old people also wash. They take their blessings. Let us say that Manuddin Khan's early life has passed a lot in poverty. He was born in a simple family of Budhu Kha village of Deoria district. Due to lack of proper merit in the house, he studied high school from Dejaria GIC Inter College and went to Mumbai at the age of 18, during which he told that many difficulties had to be faced in the work even during the day After spending nearly 20 years of struggle, he made his own company today and became the owner of four companies today. These struggles made him Today has delivered to this point.


Hundreds of poor daughters get married

Manudin Khan is also a philanthropist, along with Vijay's Man, he is married to the daughters of the poor families of all religions in their region, with their own money. So far, he has married the daughters of hundreds of poor families.


After taking social service, three villages took place.

Manududdin himself is completing the ambitious plans of the central and state government himself with his money. He has adopted three villages in his area. In these villages, he constructed a stick-light road with the toilet, which is the most important scheme of the state government.


Now thousands of people have saved life.

Manudin Khan, who has done social work so far, has saved the lives of thousands of people who could not afford to help him in the absence of money. Manuddin Khan took up all the responsibility of the treatment and he could not afford to save money, he had a new life Till now, he has donated millions of rupees in the treatment of poor people.


Looking at the social services, the APJ Abdul Kalam award-winning doctor in Bangalore.

Looking at the social services, Manuddin Khan was recently awarded the Doctor APJ Abduk Kalam Award for Best Social Worker, organized in Bangalore.


Best Wishes I have also got in London

Manuddin Khan, who won the Mahatma Gandhi Award in the form of Best Wisdom Man in London last year, received the award, he illuminated the name of the state and the country.

Monday, April 1, 2019

बच्चों को अंकपत्र वितरित कर किया गया पुरस्कृत

गौरीबाजार कालाबन स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को बच्चों को अंकपत्र वितरण के साथ पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया,बच्चो को अंकपत्र वितरित करते हुऐ ग्राम प्रधान रामबदन यादव ने कहा कि अब परिषदीय विद्यालय कान्वेंट स्कूलों से किसी भी स्तर पर कम नही है,वर्तमान में परिषदीय विद्यालयों के प्रति बदली लोगो की मानसिकता इसका परिचायक है,इसके लिये उन्होंने विद्यालय परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया

विद्यालय प्रांगण में आयोजित अंकपत्र वितरण के दौरान अच्छे अंक प्राप्त करने वालो बच्चो को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया,वही प्रत्येक बच्चो को ग्राम प्रधान के द्वारा एक एक पानी का बोतल दिया गया,कक्षा 5 व 8 के बच्चे विद्यालय से विदाई होने पर रो पड़े,प्रधानाचार्य उदय भान सिंह ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया ,और कहे कि आप सब अपने मे बहुत बेहतर है,अपने जीवन में ऐसे ही कठिन परिश्रम व लगन से आप लक्ष्य को भेद सकते है,

     वही प्रधानाध्यापक रमेश कुमार ने कहा कि अपने
      विद्यालय में अनुसासन व नियमित अध्यापन के
     द्वारा शिक्षक चाहे तो समाज मे परिषदीय विद्यालय
     के प्रति फैली पढाई न होने की भ्रांति दूर हो जायेगी,
     जिसका प्रमाण अब दिख रहा है,इस दौरान शिक्षक
     अरुण कुमार ,ममता यादव ,दीपक कुमार द्विवेदी
, . तारक नाथ यादव ,बच्चे व अभिभाव तथा ग्रामीण
     उपस्थित रहे.

Sunday, March 31, 2019

प्रत्येक पार्टी का करता हुँ सम्मान -मैनुद्दीन

              
    समाजसेवी मैनुदीन खान ने कहा गरीबो की सेवा है मेरी प्राथमिकता सभी राजनीती पार्टियों का करता हूं सम्मान।

समाजसेवी मैनुदिन खान एक ऐसे समाजसेवी है जो गरीबो असहायों के मदत के लिये हमेशा आगे खड़े रहते है । यहाँ तक कि मैनुदिन खान को गरीबो का मसीहा भी कहा जाता है । 2019 लोक सभा चुनाव में कई पार्टियां इनको अपना उम्मीदवार बनाना चाहा लेकिन मैनुदिन खान ने राजनीति में आने से साफ मना कर दिया और कहा कि मैं सभी राजनीति पार्टी का सम्मान करता हूं

समाजसेवी मैनुदिन खान ने बताया की कुछ लोग लोक सभा चुनाव में मेरा नाम बता कर जनता को भ्रमित कर रहे मैं आप सब को बताना चाहता हूँ कि मेरा शुरू से गरीबो असहायों की सेवा ही पहली प्राथमिकता है मैं सभी पार्टी का सम्मान करता हूं । अगर कोई मेरा नाम आप को बता कर भ्रमित करता है तो आप उसके बातों पर मत जाईये जो अपने क्षेत्र में अच्छा काम करे लोगो के सुख दुख में हमेशा साथ खड़ा रहे आप उसको चुने ।

वही समाजसेवी मैनुदिन खान के बचपन के दोस्त विक्रम ने बताया कि कुछ राजनीति पार्टी के लोग है जो मैनुदिन खान के नाम का क्षेत्र में गलत प्रयोग कर रहे है और लोगो को भ्रमित कर रहे है की समाजसेवी मैनुदिन खान उनके साथ है लेकिन ऐसा कुछ नही है मैनुदीन खान एक समाजसेवी है और उनकी पहली प्राथमिकता समाजसेवा है वह सभी राजनीति पार्टियों का सम्मान करते है।

Monday, March 11, 2019

समाजसेवी मैनुदिन खान ने शहीद के परिजनों को दिया एक एक लाख का चेक।


देश सेवा में कुर्बान होने वाले वीर जवानों के शहादत को जो लोग कुछ दिनो मे ही भूल जाते है, और उन शहीदों का परिवार आर्थिक तंगी की मार झेलता रहता है,जिसको झूठे दिलासों के सिवा कुछ नही मिलता,ऐसे परिवारो के आँसू पोछने को तत्तपर मैनुदिन खान ने 10 मार्च को देवरिया में एक शाम शहीदों के नाम के कार्यक्रम मे इन परिवारों एक एक लाख का चेक दे कर सम्मानित किये
समाजसेवी मैनुदीन खान और पत्रकारों द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम एक शाम शहीदों के नाम बरनवाल मैरिज हाल में किया गया ,कार्यक्रम का शुभारभ शहीद के परिजनों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया,उसके बाद नवज्योति पब्लिक और अम्बेडकर इंटर नेशनल स्कूल के बच्चो ने अपनी देश भक्ति के गीतों पर अपनी प्रस्तुति किया, वही महुआ चैनल के कलाकार मनोहर सिंह राकेश तिवारी श्रेयांश मिश्रा और गुलशन ने देश भक्ति गीतों से लोगो का मनमोह लिया।
कार्यक्रम में आये शहीद विजय कुमार मौर्य की पत्नी विजय लक्ष्मी और शहीद प्रेमसागर की पत्नी ज्ञान्नती देवी और शहीद हेमराज की पत्नी सुशीला देवी को समाजसेवी मैनुदिन खान की तरफ उनके भतीजे शोयब खान ने शहीद के परिजनों को एक एक लाख का चेक दे कर सम्मानित किया ।

श्री खान ने कहा कि हमारे लिये मानव सेवा से बड़ा कोई कार्य नही ,अगर हम अपने छोटे छोटे प्रयासों से किसी के जीवन को सार्थक बना दे तो उससे बड़ा कोई पूण्य नही है। वीर जवान जो अपने परिवार को छोड़ हमारी हिफाजत करते हुए अपने जान की कुर्बानी दे देते है,हमारा भी यह कर्तव्य बनता है कि हम उनके परिवार की हरसंभव मदद करे


वही मैनुदिन खान के बचपन के दोस्त विक्रम ने बताया कि मैनुदिन खान में बचपन से देश प्रेम की भावना है वो देश भक्ति कार्यक्रमो में हमेशा बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है। आज जो कार्यक्रम हुआ एक शाम शहीदों के नाम यह कार्यक्रम जिले में पहली बार हुआ जिसके लिये मैं पत्रकार भाइयो को हार्दिक बधाई देता हूं।


वही समाजसेवी मैनुदिन खान और पत्रकारों द्वारा सम्मान पाकर शहीद प्रेम सागर का बेटा ईश्वर चन्द्र रो पड़ा और कार्यक्रम के आयोजकों को धन्यवाद देते हुये कहे कि  पाकर मुझे गर्व हुआ कि मैं शहीद का बेटा हूँ ।


Saturday, February 23, 2019

सीएससी संचालको ने बाइक रैली निकाल-प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के प्रति किया जागरूक


सीएससी संचालको द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिये बाइक रैली निकाली गयी, कॉमन सर्विस सेंटर जिला प्रबंधक के नेतृत्व में आयोजित रैली ने एनआईसी से होकर पुरवा चौराहा व शहर के विभिन्न गलियों, चौक -चौराहो से घूमते हुये , लोगो पंपलेट बांटकर लोगों को जागरूक किये,


प्रधान सहायक श्रम विभाग प्रवीणचंद्र श्रीवास्तव द्वारा हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया गया, इस बीच जिला प्रबंधक सुधीर जायसवाल ने लोगों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के बताते हुये कहा कि इस योजना में 18 से 40 साल के ब्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन करा कर 50-200 रु के अंशदान द्वारा 60 वर्ष की उम्र से प्रति माह 3000 रु  पेंशन प्राप्त कर सकते है, वही जिला प्रबंधक अवधेश कुशवाहा ने कहा की  मुख्यतः आर्थिक कमजोर तबके के ब्यक्तियो के लिये सरकार द्वारा यह पेंशन योजना संचालितकिया गया है, जिसका आपसभी अधिकाधिक लाभ उठायें,
डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर ऋषिकेश ने कहा  कि इस योजना का लाभ लेने के लिये अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराये,वही प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के प्रति भी लोगो को जागरूक किये ,रैली मे रामबाबू प्रसाद ,शैलेश सिंह ,अमित सिंह,यग्वेंद्र यादव, अनिल यादव,भोला प्रसाद,प्रेम यादव, दिलीप कुमार यादव, सुखदेव दुबे ,दीपक ,शैलेंद्र मिश्रा ,संगम ,मनोहर चतुर्वेदी सहित लगभग सैकड़ों वीएलई व कर्मचारी उपस्थित रहे.

Monday, February 18, 2019

मनबढो ने युवक को पीटा-पीड़ित ने थानेदार से लगाई गुहार


गौरीबाजार रामपुर चौराहे पर पकौड़ी खा रहे एक युवक को कुछ मनबढ़ किस्म के युवकों ने 17 फरवरी की देर शाम मार पिट कर घायल कर दिया, पीड़ित ने थानेदार को मनबढो के खिलाफ नामजद तहरीर दे,न्याय की गुहार लगाया है
पुलिस को दिये गये तहरीर के माध्यम से रुस्तम अली पुत्र इसरातल निवासी रामपुर चौराहा गौरीबाजार ने बताया कि वह 17 फरवरी की देर शाम घर से रामपुर चौराहे पर गया और ठेले पर पकौड़ी खा रहा था कि कुछ  मनबढ़ आये और उसे किसी बात को लेकर गाली देने लगे ,जब उसने इसका विरोध किया तो उन्होंने उसे मारपीट कर घायल कर दिया,आसपास के लोगो के बीच बचाव से उसकी जान बची ,पीड़ित ने घटना की लिखित सूचना गौरीबाजार निवासी दो को नामजद करते हुये तहरीर दिया,व थानेदार से न्याय की गुहार लगाया है

Search This Blog