Saturday, January 19, 2019

भरभरा कर गिरी ईंट की दीवार-दबकर मासूम की मौत

छत पर खेल रहा था बालक

 देवरिया जिले के गौरीबाजार थानाक्षेत्र स्थित हरिराम पुर गाँव मे शनिवार की शाम छत पर खेल रहे एक 8 वर्षीय बालक पर ईट की दीवार भरवारा के गिर गई,जिसके नीचे दबकर मासूम की मौत हो गयी

हरेरामपुर गांव निवासी चंद्रशेखर शर्मा का परिवार बड़ी हँसी खुशि से चल रहा था,,अपने परिवार  पत्नी दो पुत्रों व दो पुत्रियों के साथ चंद्रशेखर बहुत खुश थे , परिवार को बेहतर जीवन देने व माली हालत सुधारने के लिए वे विदेश चले गये ,परिवार में अभी खुशियो का आगाज हुआ,तब तक नियति ने अपना कहर ढा दिया,शनिवार शाम मृतक राजकुमार उर्फ राज जो परिवार में सबसे छोटा व सबका दुलारा था,  छत पर खेल रहा था, वही पास में ही एक ईंट की दीवार बनी थी ,जिससे कपड़ा सुखाने के लिए एक रस्सी बाँधी गयी थी ,जिस पर कपड़ा सुखाने के लिए डाला गया था ,बच्चे ने कपड़े को जब खींचा तो कपड़ा रस्सी में फस गया और रस्सी के तनाव  से वह दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई, जिसके नीचे वह बालक दब कर बुरी तरह घायल हो गया ,परिजन भगे भगे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरी बाजार जा रहे थे, कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया, अकस्मात हुये के हृदय विदारक घटना ने पूरे गाँव को झकझोर कर रख दिया,सबकी आँखे नम थी,और रुंधे गले से लोग प्रकृति को कोस रहे थे,मॉ सहित पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल था.

No comments:

Post a Comment

Search This Blog