Saturday, January 19, 2019

विभिन्न सरकारी योजनाओं से रूबरू हुये ग्रामीण

डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने बताया योजनाओं का लाभ

गौरी बाजार स्थित कॉमन सर्विस सेंटर (जन सेवा केन्द्र हरेरामपुर भटौली चौराहे )पर जिला प्रबंधक सीएससी सुधीर कुमार जायसवाल ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं  आयुष्मान भारत, बिजली बिल संपूर्ण समाधान योजना आदि की जानकारी देते हुए उसके लाभों को बताया ,  ब्लॉक स्तरीय वीएलई के मीटिंग के दौरान सभी को डीजी पे के उपयोग के बारे में बताया बताया गया
              ग्रामीणों को जानकारी देते हुए जिला प्रबंधक  ने बताया कि आप सभी को किसी भी सरकारी योजना के लिए सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगाने की जरूरत नही है, सरकार द्वारा आपकी सुविधा के लिए आप के गाँव ,छेत्र में जनसेवा केन्द्र खुलवाये गये है, जहा यह सारी सुविधाएं आपको आसानी से मिल जायेगी,आयुष्मान भारत के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार  द्वारा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जा रहा है, जिसमे आप अपना व अपने परिवार का नाम जनसेवा केंद्र से चेक करवा सकते है, व लिस्ट में नाम होने पर कार्ड भी जन सेवा केंद्र पर आसानी से बन जायेगा,वही बिजली बिल संपूर्ण समाधान योजना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बिजली बिल का संपूर्ण सर चार्ज माफ कर दिया गया है ,जिसका अधिकाधिक लाभ लेने के लिए 31 जनवरी तक ओ टी एस के माध्यम से बिजली बिल का 30 परसेंट जनसेवा केंद्रों के माध्यम से जमा करा कर अपना पंजीकरण करा लें,व आसान किस्तो में 31 मार्च तक बाकी बिल भुगतान करे,वही ब्लाक स्तरीय मीटिंग के दौरान उन्होंने उपस्थित एलई को को डीजी पे के बारे में बताते हुये जन सेवा केंद्र पर वाली योजना अग्रिम योजनाओं आर्थिक जातिगत व सामाजिक सर्वे के बारे में जानकारी दी गयी, बैठक में अमित सिंह, प्रेम यादव,यग्वेंद्र यादव, भोला भारती,अनिल यादव,पंकज गुप्ता,शिवम ,राजू ,संगम चौरसिया,ऋषि केश सिंह, मन्नू चौरसिया,आदि वीएलई उपस्थित रहे.

No comments:

Post a Comment

Search This Blog