Monday, January 21, 2019

ब्लाक प्रमुख ने किया प्रतिष्ठान का उद्घाटन

सपा नेता व ब्लाक प्रमुख विजय प्रताप यादव ने सोमवार को गौरीबाजार खरोह चौराहे पर शीतला जनरल स्टोर का उद्घाटन किया, प्रतिष्ठान के मालिक शिवनाथ यादव को शुभकामनाएं देते हुये उन्होंने कहा कि वर्तमान बेरोजगारी के दौर में स्वरोजगार कर अपने पैर पर खड़ा होना बहुत ही सराहनीय कदम है,
इस दौरान उन्होंने वर्तमान सरकार पर तंज कसते हुये कहा कि प्रदेश में युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे है,और प्रदेश के मुखिया केवल अखबारों की सुर्खियों में ही भर्तियां कर रहे है,जमीन पर कब तक होगी पता नही,बेरोजगारी की ही देन है,की सफाई कर्मी की भर्ती के लिये पीएचडी योग्यता रखने वाला भी आवेदन कर रहा है,फिर भर्ती जाँच में फंसी रह रही है,आगे उन्होंने कहा कि जनता इस सरकार के कामकाज से इतने ही दिनों में ऊब चुकी है,जिसका जबाब चुनाव में देगी,इस दौरान सपा नेता सुभाष यादव,भीम यादव ,अंगेश यादव,राकेश यादव,मनोज यादव,सन्तोष यादव,परमानन्द यादव,जयकरन यादव,संग्राम सिंह,अवधेश सिंह,विजय बहादुर सिंह,,श्रवण निषाद,अजय यादव,अमरनाथ यादव,विनय प्रजापति,गुड्डू सिंह,सोमेन,अनवर अली,तूफानी,साहब यादव,अदालत यादव,पिंटू सिंह ,बृजेश यादव आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे.

No comments:

Post a Comment

Search This Blog