नशे में गलत इलाज का आरोप -डॉक्टर पर कार्यवाही की माँग
गौरीबाजार सीएचसी पर इलाज के दौरान बुधवार की देर रात एक महिला की मौत हो गई। मौत के बाद परिजन डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजन हंगामा करने लगे,उनका यह भी आरोप था कि डॉक्टर ने शराब के नशे में गलत दवा दे दिया है,उनका आक्रोश बढ़ता देख डॉक्टर फरार हो गये, गुरुवार की सुबह भी परिजनों ने अस्पताल पर हंगामा करते हुए चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे,मौके पहुचे थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने समझा कर मामले को शांत कराया,परिजनों ने इसकी लिखित तहरीर स्थानीय थाने में दिया है
गौरीबाजार थाना क्षेत्र के हरेरामपुर निवासी कैलाशी देवी (59 वर्ष) पत्नी स्व.काशी प्रसाद की बुधवार की रात तबीयत बिगड़ गई। परिजन उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए ले गये, उस वक्त ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने दवा लिखा व फार्मासिस्ट महिला मरीज को इंजेक्शन लगाया, थोड़ी देर बाद महिला की हालत बिगड गयी। परिजनों की माने तो जब वे डॉक्टर को मरीज के बिगड़ती तबीयत के बारे में जानकारी देने गये तो वो नशे में धुत जाम लड़ा रहे थे,इसी बीच मरीज की मौत हो गयी। इसके बाद परिजन बवाल करने लगे ,बवाल बढ़ता देख चिकित्सक मौके से भाग निकले। परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल यूपी 100 पुलिस को दिया, मौके पर पहुची पुलिस ने उनको शांत कराया,परिजनो ने पुलिस को चिकित्सक के कमरे में बिखरी शराब की खाली बोतलें दिखाई, गुरुवार की सुबह तक परिजन सीएचसी पर डटे रहे व कार्यवाही की माग करते रहे,पुनः थानाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुच अपनी सूझबूझ से आक्रोशित घर वालों को शांत समझा-बुझाकर शांत कराया।
इस सम्बंध में सीएचसी अधीक्षक डॉ रतन लाल ने बताया कि-महिला मरीज गंभीर स्थिति में अस्पताल पहुंची थी। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने जरूरी इलाज किया। इसी दौरान हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई। लापरवाही की बात गलत है।
No comments:
Post a Comment