Sunday, February 3, 2019

चंद्रशेखर आजाद क्रिकेट कप प्रतियोगिता गौरीबाजार के फाइनल में गौरीखुर्द ने मारी बाजी

 गौरीबाजार चन्द्रशेखर आजाद इंटर कालेज के फिल्ड में सात जनवरी से चल रहे चंद्रशेखर आजाद  क्रिकेट कप प्रतियोगिता का फाइनल मैच दो फरवरी को असरफ नगर व गौरी खुर्द की टीमो के बीच खेला गया,जिसमे गौरी खुर्द की टीम ने बाजी मारी,विजयी टीम को मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख व पूर्व विधान सभा प्रत्यासी देवरिया सदर विजय प्रताप यादव ने टीवीएस मोटर साईकिल व उपविजेता असरफ नगर की टीम को टीवी देकर सम्मानित किया ,विशिष्ट अतिथि प्रधान संघ अध्यक्ष गौरीबाजार विश्वविजय निषाद रहे.


बतौर मुख्य अतिथि विजय प्रताप यादव ने कहा कि इस प्रकार के खेलों के आयोजन से जहा छेत्रीय व ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है,वही खेल कूद शारीरिक विकास में भी लाभप्रद है

फ़ाइनल मैच में असरफ नगर ने टॉस जीत कर कप्तान मोनू अंसारी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पूरी टीम  75 रनों पर ही आल आउट  हो गयी,सबसे अधिक 30 रन प्रदीप ने बनाया, उसके बाद गौरी खुर्द की टीम ने खेलना शुरू किया,व टीम के कप्तान पंकज की सूझबूझ से टीम ने 5 ओवर मे ही जीत हासिल कर लिया,विजयी टीम के मैन ऑफ द सीरीज मुलायम यादव रहे,मैन आफ द मैच अंकित को दिया गया,आयोजक कमेटी में अनिल शर्मा महेश यादव ,बृजेश यादव, संजय यादव, विवेक यादव सलमान ,संजय सिंह,सर्वेश,चंद्रभूषण, इरफान,गौतम,दीनानाथ ,साबिर अली शामिल रहे.

1 comment:

  1. LuckyClub Casino site ᐈ 50+ slots, 50+ free spins
    LuckyClub is a new slot site from Luckyclub with up to 50 luckyclub.live free spins and no deposit requirements. Get started with the biggest bonuses and features of

    ReplyDelete

Search This Blog