Saturday, February 2, 2019

घर से दुकान जा रहे मजदूर को अज्ञात वाहन ने मारा ठोकर-मौत


घर से दुकान जा  रहे एक मजदूर को छेरिहवा के पास अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया।जिससे उनकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के कतरारी गांव निवासी बुचनु(30) पुत्र गिरिजा चौराहे पर एक विल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था,प्रत्येक दिन की तरह वह शनिवार को भी पैदल ही दुकान पर जा रहा था। अभी वह छेरिहवा गांव के समीप पहुंचा था कि अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। उसकी मौत से पूरे परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा,पूरे परिवार पत्नी हृदयावती, बेटे आकाश व इन्द्रेश बेटी रुबी का रो रो कर बुरा हाल था।उनके करुण क्रंदन से देखने वालों की आँखे भर आ रही थी,लोग यही कह रहे थे अब इस परिवार का भरण पोषण कौन करेंगया.

No comments:

Post a Comment

Search This Blog